छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो तमाम बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर - चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today 6 february
न्यूज टुडे

By

Published : Feb 6, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:25 AM IST

किसानों का चक्काजाम

आज पूरे भारत में सभी नेशनल हाईवे और राजमार्ग पर किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्काजाम करेंगे. इसी कड़ी में आज प्रदेश के भी कई जिलों में किसान चक्काजाम करेंगे. किसान प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग समेत सभी जिलों में चक्काजाम करेंगे.

किसान चक्काजाम

बस्तर में आज CPI का धरना-प्रदर्शन

बस्तर में कृषि कानून को लेकर आज CPI धरना-प्रदर्शन करेगी. जिले के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन शामिल होंगे. कार्यकर्ता संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन के जरिए सदस्य कृषि कानून के प्रति अपना विरोध जताएंगे.

बस्तर में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन

पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के दौरे का आज दूसरा दिन है. शनिवार को पीएल पुनिया सुबह 11 बजे जिला प्रभारी पदाधिकारियों और जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे. शाम 5 बजे वे सोशल मीडिया और संचार विभाग की बैठक लेंगे.

पीएल पुनिया

राजनांदगांव और कवर्धा दौरे पर ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को राजनांदगांव और कबीरधाम जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 10 बजे व्हीआईपी रोड स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीपैड पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. जिसके बाद वे दोपहर 12 बजे राजनांदगांव जिले के ईराईकला गांव में विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुरूवां में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहेंगे.

मंत्री ताम्रध्वज साहू

धमतरी प्रवास पर मंत्री प्रेमसाय

आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आज धमतरी दौरे पर रहेंगे. वे आज यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. टेकाम शाम साढ़े 4 बजे रायपुर से धमतरी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6 बजे ग्राम कुरमातराई में आयोजित दो दिवसीय ध्रुव गोंड समाज के वार्षिक अधिवेशन का वे शुभारंभ करेंगे.

मंत्री प्रेमसाय सिंह

पीएम मोदी आज गुजरात हाईकोर्ट पर जारी करेंगे डाक टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे. गुजरात हाईकोर्ट ने 1 मई 2020 को अपनी स्थापना के 60 साल पूरे कर लिए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज से शुरू

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज नाडिया जिले से 'परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत करेंगे. यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी, जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है. यात्रा शुरू होने से पहले वह कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे मालदा जिले के शाहपुर गांव में 3 हजार से ज्यादा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे.

जेपी नड्डा

GATE 2021 की आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 परीक्षा का आयोजन आज दो शिफ्ट में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा 14 फरवरी 2021 को खत्म होगी. 6, 7, 12, 13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होने वाली GATE 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन

चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट नाबाद 128 बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली.

चेन्नई टेस्ट

सलमान खान आज वर्चुअल माध्यम से पेश करेंगे जमानत मुचलके

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली 437ए के मुचलके पेश करेंगे. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांती और न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने सलमान खान की ओर से पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत मुचलके वर्चुअल माध्यम से पेश करने की छूट दी है.

सलमान खान
Last Updated : Feb 6, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details