अरपा महोत्सव में शामिल होंगे सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अरपा महोत्सव में शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल अरपा महोत्सव के समापन समारोह में पेंड्रा में 20 करोड़ 63 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम दोपहर 12 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा निकलेंगे. इसके बाद दोपहर 12.45 बजे वे पेंड्रा पहुंचेंगे और वहां मल्टीपरपज स्कूल मैदान में दोपहर 12.55 बजे से आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होंगे.
भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल
राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर आज पहुंचेंगी. बुधवार को वे दोपहर 1 बजे शासकीय विमान से जगदलपुर पहुंचेंगी. जिसके बाद वे यहां भूमकाल दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. वे यहां गोलबाजार स्थित जयस्तंभ चौक और गीदम मार्ग पर स्थित शहीद गुंडाधुर के उद्यान में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी. इसके बाद वे शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में शामिल होंगी.
अल्पसंख्यक सेमीनार में शिरकत करेंगे मंत्री लखमा
प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री और धमतरी के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे धमतरी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सेमीनार में शिरकत करेंगे. मंत्री कवासी लखमा दोपहर 1 बजे रायपुर से रवाना होकर 2:15 बजे धमतरी सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे दोपहर 2.50 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर दोपहर तीन बजे शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सेमीनार में शामिल होंगे.
सीजी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
आज से 10वीं और 12वीं छत्तीसगढ़ बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. परीक्षा में छात्रों को अलग-अलग बैच के हिसाब से बुलाया जाएगा. छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा महीनेभर चलेगी. प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्रों को पहले उपकरण से रू-ब-रू कराया जाएगा. उसके बाद विद्यालय प्रायोगिक परीक्षाएं लेंगे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होनी है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे ये बैठक आयोजित होगी. बैठक में मोदी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ कई अधिकारी भी शामिल होंगे.