छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का आज होगा भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का आज भूमिपूजन होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सभी मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. नवा रायपुर अटल नगर में दोपहर 12 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम होगा. 270 करोड़ रुपए की लागत से 51 एकड़ में विधानसभा का नया भवन बनेगा.
छत्तीसगढ़ में आज खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
प्रख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर प्रदेश के 3500 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में उन्हें आज सम्मानित किया जाएगा.
मोहर्रम आज
इस साल 21 अगस्त से मोहर्रम के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. हिजरी संवत के पहले महीने मोहर्रम की 10वीं तारीख को रोज-ए-अशुरा कहा जाता है. आज 10वां दिन है. इस दिन को पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है. मुस्लिम धर्मावलंबी मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालते हैं, जिसमें वे इमाम हुसैन को ताजिए को ले जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जुलूस यात्रा पर प्रतिबंध है.
देशभर में आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय खेल दिवस
29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह के सम्मान में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जाता है. इस दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
मध्यप्रदेश में आज होगी डोलायात्रा
श्रीकृष्ण जन्म के 16वें दिन माता यशोदा ने उनका जलवा पूजन किया था. इसी दिन को 'डोल ग्यारस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मध्यप्रदेश में डोलायात्रा निकाली जाएगी, लेकिन शासन ने कोरोना के चलते इस बार बड़े कार्यक्रम प्रतिबंधित कर रखे हैं.