आज जारी होगा CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज10वीं बोर्ड के नतीजे जारी करेगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल जारी हो सकती है निगम मंडल में नियुक्तियों की सूची
छत्तीसगढ़ में आज निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर सूची जारी हो सकती है. संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद सरकार अब निगम मंडल में नियुक्तियों की लिस्ट जारी कर सकती है. निगम मंडल में कई विधायकों को मौका मिलने की अटकलें लगाई जा रही है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक
रायपुर में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को कैबिनेट की बैठक ले चुके हैं, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. जिसके बाद आज होने वाली इस बैठक में भी कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव का दौरा रद्द
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव का गौरेला दौरा किसी कारण से स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव का 15 जुलाई को रायपुर से गौरेला दौरे का कार्यक्रम तय था.
सचिन पायलट कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. इस बीच बुधवार को सचिन पायलट मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम के पद से बर्खास्त कर दिया गया है. अब सबकी निगाहें सचिन पायलट पर टिकी हैं. कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे अब भी जयपुर में मौजूद हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इसके लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा हो सकती है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कोविड डायगनोस्टिक किट को करेंगे लॉन्च
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) के छात्रों के बनाए कोविड डायगनोस्टिक किट को लॉन्च करेंगे. IIT Delhi की ओर से तैयार किए गए इस किट को कोरोश्योर नाम दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए IIT दिल्ली के छात्रों ने इसे बनाया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू लेंगे बैठक
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू देश में खेलों के विकास से जुड़े रोड मैप पर आज चर्चा करेंगे. देश के सभी राज्यों के खेल मंत्रियों के साथ वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. वह राज्यों में खेलों के विकास और खेल के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा करेंगे.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू सुनंदा पुष्कर मामले में सुनवाई
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सुनंदा पुष्कर के ट्वीट को संरक्षित करने की मांग करने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकती है. मामले की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में की जाएगी.
सुनंदा पुष्कर केस में सुनवाई देहरादून से हवाई सेवा होगी शुरू
लॉकडाउन के बाद देहरादून से हैदराबाद और बैंगलुरू के लिए आज से हवाई सेवा की शुरुआत होगी. बुधवार को हैदराबाद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 9 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट पहुंचेगी. एयर इंडिया हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को फ्लाइट का संचालन करेगा.