रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की 73वीं जयंती के अवसर पर देश सहित प्रदेश में भी उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ अधिकारी नदारद दिखें. साथ आम कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित नहीं दिखे.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के राजीव भवन में संजय गांधी की 73 वीं जयंती मनाई गई. लेकिन तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए चंद लोग ही इक्ट्ठा हुए. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने संजय गांधी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.