छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कुल 125 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में 42 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.2% रही
LIVE BREAKING: छत्तीसगढ़ में125 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 3 की मौत - covid vaccination
23:37 July 30
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कुल 125 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 3 की हुई मौत
21:41 July 30
कोरबा में पुलिस कस्टडी के अंदर एक स्थाई वारंटी की मौत
कोरबा में पुलिस कस्टडी के अंदर एक स्थाई वारंटी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी को बीती रात 11 बजे बनांचल थाना क्षेत्र से करतला लाया गया था. सुबह कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद अस्पताल पहुंचने पर आरोपी की मौत हो गई
17:36 July 30
सरगुजा के चार जिलों में 15 करोड 20 लाख का धान शॉर्टेज
सरगुजा के चार जिलों में 15 करोड़ 20 लाख रुपये का धान शार्टेज पाया गया है. सूरजपुर,सरगुजा,कोरिया और बलरामपुर में करोड़ों रुपये का गोलमाल किया गया है. इस मामले में चार जिले के लगभग 100 समितियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं मिलने के बाद अब सहायक विपणन अधिकारी ने इस केस में FIR के निर्देश दिए हैं.
17:30 July 30
31 जुलाई को जारी होंगे ओपन स्कूल के नतीजे
शनिवार को दोपहर 12 बजे ओपन स्कूल के नतीजे जारी होंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम इसे जारी करेंगे. यह नतीजे ऑनलाइन मीडियम से जारी किए जाएंगे
15:46 July 30
छत्तीसगढ़ में छठवीं, सातवीं,नौवीं और ग्याहरवीं की कक्षाएं नहीं होगी संचालित
छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से छठवीं, सातवीं,नौवीं और ग्याहरवीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी. निजी और शासकीय दोनों स्कूलों के लिए यह प्रावधान तय किए गए हैं. 2 अगस्त से 10 वीं और 12वीं क्लास की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. पहली से पांचवीं कक्षा और 8वीं की कक्षा भी 2 अगस्त से संचालित की जाएंगी.
15:35 July 30
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का हैदराबाद दौरा
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस दौरान वह हैदराबाद में भारत बायोटेक के लैब का जायजा ले रहे हैं.
12:17 July 30
रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए खाली बेड की जानकारी
- बेड टोटल फुल खाली
- नॉर्मल बेड 1994 19 1975
- ऑक्सीजन बेड 2910 108 2802
- एचडीयू बेड 527 5 522
- आईसीयू बेड 771 29 742
- वेंटिलेटर बेड 415 24 391
12:16 July 30
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए खाली बेड की जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,290 बेड हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,290
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,247
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,347
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15,487
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,227
- टोटल एचडीयू बेड :- 1,518
- खाली एचडीयू बेड :- 1,130
- टोटल आईसीयू बेड :- 2,680
- खाली आईसीयू बेड :- 1,545
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 998
- खाली वेंटिलेटर :- 587
- टोटल बेड अवेलेबल :- 25,467
08:00 July 30
breaking
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत हो गई है. गुरुवार को 40 हजार 501 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 130 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 270 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हुए. जिसमें से 201 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 69 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर लौटे.
रायपुर: 26 वर्षीय महिला के पेट से डॉक्टर ने निकाला स्टोन बेबी
कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.19 करोड़ टीके लगे
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (28 जुलाई तक) एक करोड़ 18 लाख 78 हजार 431 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 96 लाख 24 हजार 588 लोगों को इसका पहला टीका और 22 लाख 53 हजार 843 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 203 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 17 हजार 010 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 91 हजार 753 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 39 लाख 6 हजार 622 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. दो लाख 44 हजार 653 स्वास्थ्यकर्मियों, 2 लाख 26 हजार 34 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 16 लाख 52 हजार 878 और 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 30 हजार 278 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.