छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BIG BREAKING: अंबिकापुर सर्किट हाउस मारपीट केस में FIR दर्ज - big news

big breaking news cg update samachar taza khabar top headlines today big news
बड़ी खबर

By

Published : Oct 20, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:24 PM IST

22:23 October 20

गरियाबंद में महिला की सिर कटी लाश मिली

गरियाबंद में महिला की सिर कटी लाश मिली. महिला का सिर अलग और धड़ अलग मिला. शौच के लिए गई थी महिला. गरियाबंद से 10 किलोमीटर दूर  कोचेंगा गांव की घटना

21:58 October 20

अंबिकापुर सर्किट हाउस मारपीट केस में FIR दर्ज

प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में अम्बिकापुर सर्किट हाउस में हुई मारपीट में अपराध दर्ज हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा था अपने ही संगठन के आदर्श बंसल से मारपीट का आरोप. आदर्श बंसल पर भजपाई होने के आरोप के चलते हुआ था विवाद. युवक कांग्रेस ने शिकायत में बताया की मंत्री की गोपनीय बैठक में घुसने के प्रयास से उसे रोका गया था

20:43 October 20

हैदराबाद से वापस आ रहे पंडो जनजाति के श्रमिक की बस में मौत

हैदराबाद से वापस आ रहे पंडो जनजाति के श्रमिक की बस में हुई मौत. मौत होने के बाद बस स्टाफ ने रास्ते मे उतार दिया शव. साथियों ने रिंग रोड में उतर कर देर रात शव की रखवाली की है. सुबह होने पर शव को पहुँचाया मेडिकल कालेज अस्पताल. तबीयत खराब होने के बाद साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था श्रमिक

19:30 October 20

Facebook पर लगा बड़ा जुर्माना

रायपुर/हैदराबाद: ब्रिटेन ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर भारी भरकम जुर्माना (Penalty on Facebook) लगाया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की फेसबुक पर ये जुर्माने की कार्रवाई सूचना उल्‍लंघन (Information Breach) के मामले में की है. ब्रिटेन (Britain) ने सोशल मीडिया कंपनी पर 500 करोड़ रुपये (5 करोड़ डॉलर से अधिक) से ज्‍यादा का जुर्माना लगाया है.

18:45 October 20

मंत्री अमरजीत भगत ने तोड़ा ब्लड डोनेशन का प्रोटोकॉल

सरगुजा: मंत्री अमरजीत भगत ने ब्लड डोनेशन का प्रोटोकाल तोड़ा है. 60 दिन में दूसरी बार किया रक्तदान. नियमत: 3 महीने के बाद ही दूसरी बार व्यक्ति दे सकता है ब्लड. इमरजेंसी नहीं होने के बाद रक्तदान शिविर में किया ब्लड डोनेट. कोरोना काल में भी जन्मदिन मनाकर तोड़ा था प्रोटोकॉल. अक्सर बिना मास्क के दिखते हैं मंत्री जी. सार्वजनिक आयोजनों में करते हैं ऐसा. 

18:12 October 20

गरियाबंद में 632 किलो गांजा जब्त

गरियाबंद में 632 किलो गांजा जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर मौके पर गांजा छोड़कर फरार हो गए 

15:14 October 20

सुकमा में 43 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा में एसपी सुनील शर्मा के सामने 43 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे. सुकमा में पूर्णा नर्कोम अभियान के तहत नक्सलियों ने यह सरेंडर किया है. 

14:16 October 20

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के लिए हुए रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज 168 शहरों में 188 जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले गए हैं. आज से 84 जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मेडिकल स्टोर्स में वन विभाग के द्वारा बनाई गई वन औषधि और 69 प्रकार की अलग-अलग दवा उपलब्ध रहेंगी. गरीब तबके के लोगों के लिए कम कीमत पर जेनेरिक दवा उपलब्ध रहेंगी. इससे सबको लाभ मिलेगा. 

12:47 October 20

माने डीन, लिखित में दिया आश्वासन : सिम्स मेडिकल कॉलेज में 59 दिनों से चल रही हड़ताल खत्म

सिम्स मेडिकल कॉलेज में 59 दिन से चल रहे चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है. नए डीन केके सहारे ने लिखित में कर्मचारियों को आश्वासन है कि 15 दिन के अंदर उनकी मांगें पूरी कर दी जाएंगी. इसपर कर्मचारियों ने भी कहा कि मांगें पूरी करने का आश्वासन मिल गया है, इसलिए हड़ताल खत्म की जा रही है. लेकिन अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो फिर से आंदोलन करेंगे.

12:34 October 20

लोगों को लूटने में नंबर-1 हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : विजय बघेल

सीएम भूपेश बघेल के सर्वे में नंबर-1 आने पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि धोखेबाजी, किसानों को बेवकूफ बनाने, लूट, बलात्कार, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी की नजरों में नम्बर-1 हैं भूपेश बघेल. लोगों को लूटने में नम्बर-1 हैं सीएम भूपेश बघेल.

12:14 October 20

रायपुर में डकैती और लूट के चलते महिला की हत्या, भाई पर आरोप

रायपुर के सुदामंगर में डकैती और लूट की नीयत से अपराधियों ने शकुंतला यादव नाम की महिला की हत्या कर दी. परिजनों ने घर में रखे गहने मृतका के शरीर से गायब होने के आरोप लगाए हैं. बहन ने भाई अजय यादव पर संपत्ति विवाद के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस के आलाधिकारियों समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. 

12:07 October 20

बालोद में पेट्रोल की मूल्य वृद्धि का अनोखा तरीका : पंप तक पैदल ले जाएंगे गाड़ी, वहां खेलेंगे क्रिकेट

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन करने की तैयारी की है. इस क्रम में पहले गाड़ियों को पैदल पेट्रोल पंप तक ले जाया जाएगा, फिर वहां युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता क्रिकेट खेलेंगे.

10:36 October 20

आज श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11: 30 बजे अम्बिकापुर के मणिपुर में निगम काम्प्लेक्स स्थित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे.

10:18 October 20

सरगुजा में ट्राइबल डांस फेस्टिवल की शुरुआत आज से

सरगुजा में ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आज शुभारंभ होगा. संभाग स्तरीय इस ट्राइबल डांस फेस्टिवल का संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शुभारंभ करेंगे. इसका कार्यक्रम स्थल स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान है. यहां दोपहर 1 बजे से फेस्टिवल की शुरुआत होगी.

10:01 October 20

जहां भी दंगे होते हैं, वहां कांग्रेस का रहता है हाथ : मंत्री

कवर्धा दंगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां भी दंगे होते हैं, वहां कांग्रेस का हाथ रहता है. कहीं दंगे हों, वहां कांग्रेस का किसी न किसी प्रकार से इंवॉल्वमेन्ट रहता ही है. इसीलिए दंगे होते हैं. आप उत्तर प्रदेश का उदाहरण देख लीजिए, वहां 4-साढ़े 4 में कोई घटना नहीं हुई, अब स्थिति देख लीजिए. भाजपा ने उदाहरण पेश किया है, देश में कहीं इस प्रकार की घटना नहीं होने दी. सरकार उनकी है, उन्हें ध्यान रखना चाहिए स्थिति नियंत्रित करनी चाहिए. 

09:59 October 20

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे रायपुर

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. वे यहां

अहिवारा में वरघोड़ा और अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही नंदनी माइंस का विजिट भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री पहुना विश्रामगृह में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा तो यह गांव ही है, इसलिए अक्सर मैं यहां आता रहता हूं. आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने आया हूं.

07:23 October 20

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी आज करेंगे.

07:19 October 20

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा. इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ मामले पर सुनवाई करेगी.

07:10 October 20

BIG BREAKING:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार दौरे पर जाएंगेय उनके बिहार आगमन की तैयारी चल रही है. उनके खान-पान के साथ दर्शन-पूजन की तैयारी की जा रही है. राष्ट्रपति के बिहार पहुंचने से लेकर दिल्ली राष्ट्रपति भवन पहुंचने तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details