छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश के पिटारे से शिक्षा के विकास के लिए निकली ये बड़ी घोषणाएं - बजट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान रखा है. शिक्षाविदों ने इस पर संतोष तो जताया है.

Big announcements for education in the chhattisgarh budget
शिक्षाविद

By

Published : Mar 3, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 11:32 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में शिक्षा को खास ध्यान में रखा है. इस क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने अपने बजट में की है. इसमें सबसे अहम 2 वर्ष की सेवा पूरी कर चुकी है. शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा. गिरौदपुरी में गुरुकुल विद्यालय की स्थापना तुमपाल, कुआंकुंडा जैसे, दूरस्थ आदिवासी अंचलों में छात्रावास की सुविधा,नए कॉलेज समेत सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर और तखतपुर में गर्ल्स कॉलेज खोलने का ऐलान भूपेश बघेल ने किया है.

बजट में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं-

  • धमतरी के गौरव ग्राम कंडेल में नए कॉलेज शुरू करने की बात कहीं गई है.
  • सिरगिट्टी, नगरनार और तिल्ला में नए आईटीआई का ऐलान भी किया गया है.
  • दंतेवाड़ा में मल्टी स्किल सेंटर की स्थापना का प्रावधान भी इस बजट में है.
  • मुख्यमंत्री पॉलिटेक्निक गुणवत्ता विकास योजना के तहत 9 पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रावधान भी इस बजट में रखा गया है.
  • राज्य के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज, पांच पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड रोबोटिक के लैब स्थापित किए जाएंगे.

शिक्षा के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों पर जब ETV भारत ने शिक्षाविद की राय ली तो उन्होंने इस पर संतोष तो जताया है. लेकिन इस बात को लेकर निराशा भी व्यक्त की है कि इस बजट में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता विकास की ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया है.

स्कूली शिक्षा की दिशा में कुछ खास पहल नहीं

एक ओर देखा जाए तो सरकार ने इस बजट में कुछ कॉलेज और कुछ एग्रीकल्चर कॉलेज एवं तकनीकी इंस्टिट्यूट की स्थापना पर जोर दिया है. लेकिन स्कूली शिक्षा के अधोसंरचना विकास या गुणवत्ता में सुधार की दिशा में खास पहल नहीं की है. देखने वाली बात होगी कि यह बजट शिक्षा को किस मुकाम पर लेकर जाता है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details