रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में शिक्षा को खास ध्यान में रखा है. इस क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने अपने बजट में की है. इसमें सबसे अहम 2 वर्ष की सेवा पूरी कर चुकी है. शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा. गिरौदपुरी में गुरुकुल विद्यालय की स्थापना तुमपाल, कुआंकुंडा जैसे, दूरस्थ आदिवासी अंचलों में छात्रावास की सुविधा,नए कॉलेज समेत सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर और तखतपुर में गर्ल्स कॉलेज खोलने का ऐलान भूपेश बघेल ने किया है.
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं-
- धमतरी के गौरव ग्राम कंडेल में नए कॉलेज शुरू करने की बात कहीं गई है.
- सिरगिट्टी, नगरनार और तिल्ला में नए आईटीआई का ऐलान भी किया गया है.
- दंतेवाड़ा में मल्टी स्किल सेंटर की स्थापना का प्रावधान भी इस बजट में है.
- मुख्यमंत्री पॉलिटेक्निक गुणवत्ता विकास योजना के तहत 9 पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रावधान भी इस बजट में रखा गया है.
- राज्य के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज, पांच पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड रोबोटिक के लैब स्थापित किए जाएंगे.