छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाईकमान को 'रिपोर्ट कार्ड' सौंप कर लौटे सीएम बघेल, बताया कि राहुल ने कब बुलाया था

छत्तीसगढ़ के सीएम ने दिल्ली दौरे से आकर बताया कि उन्होंने सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड हाईकमान को सौंपा है.

Bhupesh returned from Delhi to meet Rahul Gandhi in Raipur
हाईकमान को रिपोर्ट कार्ड सौंप कर वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम

By

Published : Feb 6, 2020, 10:08 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के बाद प्रदेश लौट आए हैं. सीएम ने बताया कि उन्होंने सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड हाईकमान को सौंपा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान जब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए थे, तो जानकारी मांगी थी. जिसके बाद सीएम ने उन्हें रिपोर्ट कार्ड सौंपा है.

हाईकमान को रिपोर्ट कार्ड सौंप कर वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बैठक की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है. हाईकमान से निर्देश मिलने के सवाल पर सीएम ने कहा कि, 'वो हमारे नेता हैं, निर्देश तो देंगे ही'. सीएम के साथ उनके कैबिनेट के साथी ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दिल्ली में थे'.

पढ़ें- सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखा पत्र, खनिज रॉयल्टी दरों में वृद्धि की मांग

सीएम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए देश की राजधानी में थे. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. सीएम ने कहा कि. 'ऊपर से भले कुछ दिख रहा हो लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों का मूड बदला हुआ है'. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं और रैलियां की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details