इन प्रकरणों में 11 अरब, 11 करोड़, 513 लाख की राशि 2 लाख से अधिक निवेशकों ने जमा की है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में 199 प्रकरण ज्ञात हैं. इसकी रिकवरी की पूरी समीक्षा 2 पार्ट में की गई है. एजेंट्स के खिलाफ मामलों की वापसी करने निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल कोर्ट बनाकर निवेशकों को पैसा वापस देने का काम किया जाएगा.
'फूड फॉर ऑल' विधेयक ला सकती है भूपेश सरकार - कैबिनेट की बैठक
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार 'फूड फॉर ऑल' विधेयक ला सकती है. सरकार बजट में इसका ऐलान कर सकती है. इसके तहत राज्य के 65 लाख लोगों को फायदा मिल सकता है. सबको भोजन देने के लिए प्रदेश सरकार ये ऐतिहासिक विधेयक ला सकती है.
भूपेश कैबिनेट की बैठक
इन प्रकरणों में 11 अरब, 11 करोड़, 513 लाख की राशि 2 लाख से अधिक निवेशकों ने जमा की है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में 199 प्रकरण ज्ञात हैं. इसकी रिकवरी की पूरी समीक्षा 2 पार्ट में की गई है. एजेंट्स के खिलाफ मामलों की वापसी करने निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल कोर्ट बनाकर निवेशकों को पैसा वापस देने का काम किया जाएगा.
Last Updated : Feb 5, 2019, 4:34 PM IST