रायपुर:CM भूपेश बघेल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रदेश के श्रमिकों और वहां फंसे हुए लोगों की सहायता के लिए आभार जताया है. पत्र में CM ने दूसरे राज्यों के लोगों के लिए प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी है.
सीएम ने पत्र में लिखा कि सभी राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के मजदूरों और श्रमिकों को संबंधित राज्य और जिला प्रशासन की तरफ से तत्काल सहायता उपलब्ध कराने पर आपको धन्यवाद देता हूं.
पत्र में इस बात की भी जानकारी दी गई कि उनकी सरकार भी दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों, उनके परिवारों की सुरक्षा, खाने-पीने और रहने के लिए उचित कदम उठा रही है. लेटर में श्रम विभाग से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई है ताकि दूसरे राज्यों के अधिकारी उनसे संपर्क कर सके.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है जिससे दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी कमाने गए प्रदेश के कई लोग वहां फंसे हुए हैं.