रायपुर: पूरे देश में आज क्रिसमस का तैयोहार मनाया जा रहा है. रायपुर के चर्च को लाइट सितारों और घंटियों से सजाया गया है. इसके साथ ही चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुबह से ही चर्च में लोगों की भीड़ लगी हुई है. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं.
भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं - क्रिसमस की शुभकामनाएं
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी है. उन्होंने लिखा कि आइये! इस दिन हम सब प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करने और सभी के साथ खुशियां बांटने का संकल्प लें.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी है. उन्होंने लिखा कि आइये! इस दिन हम सब प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करने और सभी के साथ खुशियां बांटने का संकल्प लें.
क्यों मनाते हैं क्रिसमस
बता दें कि क्रिसमस के दिन ईसा मसीह यानि यीशु का जन्म हुआ था. क्रिसमस का जश्न 12 दिनों तक चलता है. इसके पीछे जो वजह बताई जाती है वो यह है कि प्रभु यीशु के जन्म के 12वें दिन तीन आलिम उन्हें तोहफे और दुआएं देने आए थे. ऐसा माना जाता है कि यीशु के माता-पिता को शुभकामनाएं देने के लिए देवदूतों ने पेड़ को सितारों से सजाया था. कहा जाता है कि जर्मनी से पेड़ सजाने की परंपरा शुरु हुई थी.