छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकवाणी: भूपेश बघेल आज 'परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम' पर बात करेंगे - लोकवाणी कार्यक्रम

9 फरवरी को ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम‘ विषय पर सीएम की रेडियोवार्ता प्रसारित होने वाली है. रेडियोवार्ता सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगी.

lokvani
लोकवाणी

By

Published : Feb 9, 2020, 9:03 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आज होना है. लोकवाणी में आज ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम‘ विषय पर बात होगी. लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ के आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने और अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा करियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों और छात्र-छात्राओं से बात करेंगे. इसके साथ ही आज वे छात्रों से परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा करने वाले हैं.

बता दें कि रेडियोवार्ता से पहले सीएम बघेल ने आकाशवाणी रायपुर के फोन नंबर पर लोगों से उनके सवाल रिकॉर्ड कराने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details