रायपुर : नया रायपुर में मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यपाल और विधायकों के लिए आवास बनाया जाएगा. आवास के लिए भूमिपूजन की तारीखों का एलान सरकार की ओर से कर दिया गया है. धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर में बनने वाले आवासों का भूमिपूजन करेंगे.
CM बघेल ने कहा कि 'नवा रायपुर में 6 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है, इसलिए नवा रायपुर में बसाहट जरूरी है'
पढ़ें :SPECIAL: गोबर के ये खूबसूरत दीए आपका घर ही नहीं इन महिलाओं का जीवन भी करेंगे रोशन
भूमिपूजन के बाद होगा आवासों का निर्माण
बता दें कि नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन और मंत्रियों सहित विधायकों के लिए आवास बनने हैं. साथ ही उच्च अधिकारियों के लिए भी भवन बनाए जाने हैं. इसके लिए PWD की ओर से लगभग 531 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया था और अब धनतेरस पर भूमिपूजन के बाद इन आवासों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.