रायपुर: बस्तर में टाटा संयंत्र लगाने के लिए अधिग्रहित की गई आदिवासियों की जमीन को सीएम भूपेश बघेल के लौटाने के फैसले कीदेश-विदेश में सराहना हो रही है. यूरोप की मीडिया ने भी इसकी जमकर प्रशंसा की है. यूनाइटेड किंगडम ने भूपेश बघेल को अपने यहां आमंत्रित किया है.
ब्रिटिश संसद में बजेगा छत्तीसगढ़ का डंका, वहां के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे CM भूपेश बघेल
बस्तर में टाटा संयंत्र लगाने के लिए अधिग्रहित की गई आदिवासियों की जमीन को सीएम भूपेश बघेल के लौटाने के फैसले की देश-विदेश में सराहना हो रही है. सीएम भूपेश बघेल यूनाइटेड किंगडम जाएंगे और वहां के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
इस फैसले के साथ ही यूनाइटेड किंगडम ने नरवा, गुरवा, घुरवा और बारी के कॉन्सेप्ट को अमलीजामा पहनाने पर प्रशस्ति पत्र भी भेजा है. भूपेश 19 मई को ब्रिटिश संसद के दोनों सदन (हाउस ऑफ कॉमन और हाउस ऑफ लॉर्ड्स) को संबोधित करेंगे. संसद में ट्राइबल वेलफेयर मामले को और आगे बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. भूपेश जल्द ही यूके जाएंगे.
बता दें कि भाजपा की रमन सरकार ने बस्तर में टाटा संयंत्र लगाने के लिए जमीन अधिग्रहित की थी. बाद में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल ने इसे स्थानीय आदिवासियों को लौटाने का फैसला लिया है.