रायपुरः प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से सियासी तापमान रोजाना घट-बढ़ रहा है. आरोपों- प्रत्यारोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने दिल्ली से रायपुर आते ही भूपेश सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी हर बार भूपेश बघेल की सरकार को बदलापुर की राजनीति और बदलापुर की सरकार कहते आई है. वहीं अजीत जोगी ने अपने बयान में कहा है कि अब भूपेश बघेल रमन सिंह और उनके परिवार को फंसाने का काम कर रहे हैं. पहले मंतूराम ने बयान दिया अब नान घोटाले में पूर्व सीएम का नाम आया, भूपेश अभी इसी काम में लगे हुए हैं.
जोगी जाति मामले में फंसे अजीत जोगी
बता दें कि लंबे समय से चल रहा जोगी जाति मामले में प्रदेश सरकार ने SIT का गठन किया था. छानबीन कमेटी की जांच रिपोर्ट में अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार किया गया है. ये मामला अभी सियासी सागर की तलहटी में पहुंचा ही नहीं था कि जूनियर जोगी पर जन्म स्थान वाले मामले में गाज गिर गयी.