छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल का बस्तर दौरा, चिराग परियोजना का करेंगे शुभारंभ

आज भूपेश बघेल चिराग परियोजना का बस्तर में शुभारंभ करेंगे. महिलाओं को वर्किंग वुमेन हॉस्टल की सौगात देंगे. नवाचार थिंक बी कार्यक्रम का भी सीएम शुभारंभ करेंगे.

Bhupesh Baghel visit to Bastar today
भूपेश बघेल का बस्तर दौरा

By

Published : Nov 24, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:53 AM IST

बस्तर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज बस्तर जिले के दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल का जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर धरमपुरा क्रमांक एक में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात का कार्यक्रम है. बुजुर्गों के लिए फिजियोथेरेपी ऑन व्हील का शुभारंभ कार्यक्रम भी है. भूपेश बघेल वर्किंग वुमेन हॉस्टल के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

चिटफंड कंपनियों के पैसों की वापसी शुरू, सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के निवेशकों के खाते में ट्रांसफर किए रुपए

मुख्यमंत्री धरमपुरा क्रमांक-3 स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवाचार थिंक बी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वे स्मार्ट क्लास रूम और लैब का शुभारंभ और अवलोकन भी करेंगे. वे दोपहर 12.50 बजे शासकीय कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावंड में कृषि मड़ई में शामिल होंगे और चिराग परियोजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2.50 बजे कुम्हरावंड से सर्किट हॉउस आएंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.05 बजे नयापारा में नवीन पत्रकार भवन का भूमिपूजन करेंगे और शाम 5.20 बजे रायपुर लौट आएंगे.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details