छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TWITTER WAR: CM बघेल ने PM मोदी से पूछे ये सवाल तो बीजेपी को याद आए राजीव गांधी - ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आइए..आइए, स्वागत है आपका. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 6, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 4:57 PM IST

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे थे. इसे लेकर पीएम ने ट्वीट किया था. पीएम मोदी के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए पीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम पर करारा तंज कसा है.


सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'आइए..आइए, स्वागत है आपका. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया. खैर, कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं, तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें.'

बीजेपी का सीएम के ट्वीट पर पलटवार
सीएम के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी छत्तीसगढ़ ने भी एक ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि सवाल पूछने वालों के प्रति भी कांग्रेस हमेशा से असहिष्णु रही है. भूपेश बघेल जी प्राचीन कांग्रेसी रहे हैं. उन्हें जरूर याद होगा कि एक बार पांच सवाल पूछे जाने पर तब के पीएम राजीव गांधी जी का कहना था - हर भौंकने वाले कुत्ते को जवाब नहीं दिया जाता.'

Last Updated : Apr 6, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details