सोनिया को विषकन्या कहने पर भड़के बघेल रायपुर: कर्नाटक में बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी को विषकन्या बताया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था. हालांकि खड़गे ने बाद में सफाई दी थी. अब इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरा है.
यह भी पढ़ें:bhent mulakat Dhamtari कुरुद में आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे भेंट मुलाकात
सोनिया को विषकन्या कहने पर बघेल ने किया पलटवार:सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक एमएलए ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा है. भाजपा को ही दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार है. दूसरे बोलें तो तकलीफ होती है. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का पूरे देश भर में विरोध किया गया. खड़गे जी ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस लिया गया. लेकिन अब भाजपा के विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा है. भाजपा हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करती है. हम इसकी निंदा करते हैं. इस मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या कदम उठाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें:जवानों की शहादत पर राजनीतिक बयानबाजी करना दुर्भग्यपूर्ण: डॉ रमन सिंह
मन की बात के लिए मोदी को घेरा:जनता के मन की बात कब सुनेंगे मोदी? अपने मन की बात तो मोदी हमेशा करते हैं लेकिन पीएम किसानों, मजदूरों, गरीबों, आदिवासियों और नौजवानों के मन की बात भी सुनना चाहिए. यह अब तक नहीं हो पाया है. जाने वो कब लोगों के मन की बात करेंगे.