Bhupesh Baghel targets Modi: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा "मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए" - नवगठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक
Bhupesh Baghel targets Modi छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए और झूठ बोलकर चले गए. झूठ बोलकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है.
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज हैदराबाद दौरे पर हैं. वे कांग्रेस पार्टी के नवगठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं. रायपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना:सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना को लेकर पीएम पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि, "मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए. 265 करोड़ का हमने गोबर खरीदा है और वो 1300 करोड़ का आरोप लगा रहे हैं. जबकि पीएम मोदी कई मंच पर हमारी योजना की तारीफ कर चुके हैं."
''नीति आयोग की बैठक में भी हमारी योजना की तारीफ हो चुकी है. ये सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. यह सब वो अडानी के लिए करने आए हैं. प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे हैं और झूठ बोलकर जाएं, ये तो आश्चर्य की बात है.'' - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
"भाजपा को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ": सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''भाजपा को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ है. इन्होंने अपने रथ पर मजबूरी में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई है लेकिन जहां सीढ़ी चढ़ते हैं, वहां तस्वीर लगाई गई है. आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों को यह पैरों तले रौंदते रहे हैं.''
छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर अब राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आए थे, जहां उन्होंने जनता को भी संबोधित किया था.