छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्काईवॉक पर सियासत: सीएम बघेल का बयान,'11 दिसंबर 2018 को रमन का इस्तीफा, लेकिन मूणत 13 दिसंबर तक करते रहे काम' - Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्काईवॉक Raipur Skywalk के साथ ही छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई ED action in Chhattisgarh क्राइम और करप्शन के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम ने दो टूक कहा कि ''स्काईवॉक के मुद्दे पर सवालों का जवाब देने से भाजपा नेता बच रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता अब झांसे में नहीं आने वाली है. BJP सीधे नहीं लड़ पाई तो ED को ले आई. वो अब लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. रमन सिंह के शासनकाल में सिर्फ पेपर पर काम हुआ है.''Bhupesh Baghel targets BJP on Raipur Skywalk

Politics on Skywalk in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में स्काईवॉक पर सियासत गरमाई

By

Published : Dec 27, 2022, 6:03 PM IST

छत्तीसगढ़ में स्काईवॉक पर सुलगी सियासत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्काईवॉक पर राजनीति Politics on Skywalk in Chhattisgarh एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel ने कहा कि स्काईवॉक के बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता इधर उधर की बात कह रहे हैं. उनको स्पष्ट जवाब देना चाहिए. कल ही ईओडब्ल्यू और एसीबी में केस रजिस्टर्ड हुआ है और वह फड़फड़ाने लगे. भूपेश बघेल ने कहा कि ''आपको कुछ तथ्य मैं बताने जा रहा हूं. चुनाव 20 नवंबर 2018 को हुआ. ऐसी क्या आपात स्थिति आ गई थी 5 दिसंबर 2018 को कि परियोजना की जो लागत 28 करोड़ थी उसे 28 करोड़ फिर से बढ़ाने का आदेश दे दिया जाता है. 11 दिसंबर को मतगणना हुई और भाजपा की बुरी तरह हार हुई. उस दिन रमन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन मूणत काम करते रहे.

स्काईवॉक को लेकर भाजपा पर हमला: सीएम बघेल ने कहा कि ''13 दिसंबर 2018 को रिवाइज्ड प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई. किसको लाभ दिलाने के लिए किया गया. सवाल यह है कि शासकीय धन का किस तरह से दुरुपयोग किया गया. जब आप सत्ता हीं थे. जनादेश आपके खिलाफ चला गया लेकिन उसके बाद भी फाइल चलाते रहे. इन सबका जवाब देना चाहिए लेकिन भाजपा वाले जवाब नहीं दे रहे हैं.''

भाजपा ने 15 साल लूटा: भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी घूम रहे हैं. जिमी कांदा खा रहे हैं. 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता को लूटते रहे. कभी नान में, कभी धान में, कभी खदान में. छत्तीसगढ़ सरकार में हमें बने 4 साल हो रहे हैं. 4 साल में डेढ़ लाख करोड़ रुपए सीधा आम जनता के खाते में गया है. कहीं इधर उधर नहीं. सरकार बटन दबाती है और सीधा हितग्राहियों के खाते में पैसा जाता है. चाहे मजदूर हो, लघु वनोपज संग्राहक हो, चाहे किसान हो, चाहे स्वयं सहायता समूह, सभी के खातों में डेढ़ लाख करोड़ रुपए गया. इसमें क्या भ्रष्टाचार हो सकता है?

BJP सीधे नहीं लड़ पाई तो ED को ले आई: बघेल ने कहा कि ''अब मैं यह पूछता हूं. 4 साल में हमने डेढ़ लाख करोड़ रुपए आम जनता के खातों में भेजे हैं तो वह पैसा तो रहा होगा ना उनको पैसा मिल सकता था, क्यों नहीं मिला और नहीं मिला इसका मतलब सभी भ्रष्टाचार में गया जैसे स्काईवॉक, एक्सप्रेसवे हाईवे बहुत सारी चीजें हैं. एक ही पुल को तोड़कर तीन बार बना रहे हैं. सड़क को बार बार उखाड़कर बना रहे हैं. यह सभी पैसा वैसे ही गया है भ्रष्टाचार में और जब अन्नदाता हमारे प्रसन्न हैं, गोपालक प्रसन्न हैं, मजदूर हमसे प्रसन्न हैं, आदिवासी हमसे प्रसन्न हैं, लघु वनोपज संग्राहक हमसे प्रसन्न हैं तो इनके पेट में तकलीफ हो रही है.ED action in chhattisgarh

सीएम बघेल ने यह भी कहा कि ''भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. अरे तुम्हारे भ्रष्टाचार बोलने से थोड़ी ना भ्रष्टाचार हो जाएगा. खुद कुछ नहीं कर रहे हैं तो ईडी आ रही है. वह गिरफ्तार कर रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो गिरफ्तार करो, मारपीट क्यों कर रहे हो, मार-मार कर बोल रहे हैं इस पर हां बोलो दस्तखत करो, प्रताड़ित कर रहे हैं.'' ED action in Chhattisgarh

भाजपा के झांसे में नहीं आएगी जनता: बघेल ने कहा कि ''उद्योगपति अब भी हॉस्पिटल में है. कितने लोग हैं, जिनके हाथ पैर पर चोट आई है. थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रहे हैं तो इसका मतलब आप जबरदस्ती सिद्ध करना चाह रहे हैं कि भ्रष्टाचार कर रहे हैं. यह गलत है. हम कह रहे हैं जो गलत है, उस पर कार्यवाही करें लेकिन किसी को टारगेट करके फंसाने के लिए आप मारपीट करोगे, दहशत में लाओगे तो यह उचित नहीं है. लगातार यही कार्यवाही चल रही है. इसका मतलब यह है भारतीय जनता पार्टी सीधी लड़ाई नहीं कर पा रही है तो कैसे बदनाम किया जाए. एक ही झूठ को सौ बार बोलो तो सच महसूस होने लगता है. भ्रष्टाचार में खुद डूबे हुए हैं और दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. यह बदनाम करने का षड्यंत्र इनका चल रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है. कोई इनके झांसे में नहीं आने वाला है.''

पदयात्रा कर जनता तक पहुंचाएंगे बात: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद Congress leader Salman Khurshid ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा" मुझे इस बयान के बारे में जानकारी नहीं है. राहुल गांधी साढ़े 3 हजार किलोमीटर पदयात्रा कर रहे हैं. अभी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर बचे हैं. अब हम हाथ जोड़ो यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस यात्रा में राहुल जी का संदेश, कांग्रेस का संदेश, हमारी विचारधारा और जहां हमारी सरकारें हैं, वहां हमारी सरकार की उपलब्धि लेकर पदयात्रा करेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने दिनभर बैठक कर कामकाज की समीक्षा की है. हर ब्लॉक में हमारी पदयात्रा होगी. रोजाना एक ब्लॉक में दस किमी यानी तीन सौ ब्लॉक में रोज तीन हजार किमी पदयात्रा होगी. पदयात्रा के जरिए जनता तक सारी बातें पहुंचाई जाएगी. प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

सर्वे रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर निशाना: एक सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से प्रदेश 16वें स्थान पर है, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " किस एजेंसी ने सर्वे किया है, मुझे पता नहीं. क्या छत्तीसगढ़ में किसानों को सबसे ज्यादा कीमत मिलती है, इसलिए 16 नंबर पर आया है. क्या गौधन न्याय योजना का पैसा गोपालक को मिलता है, भूमि श्रमिकों को ₹7000 सालाना मिलता है, लघु वनोपज छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदा जाता है, इसलिए 16 नंबर पर आया है?

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार स्काई वॉक प्रोजेक्ट को करेगी पूरा, हाई पावर कमेटी ने दिए संकेत

भाजपा शासनकाल में सिर्फ कागज पर हुआ काम: भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में सड़कें अच्छी बनी होती तो गड्ढे कैसे होते? यदि स्कूल बने होते तो जर्जर क्यों होते? भवन विहीन शाला क्यों है? भाजपा शासनकाल में सभी काम सिर्फ पेपर पर हुआ है. कोरबा में हुई युवती की हत्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "ऐसे कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं. हमारी पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है. अबतक जितने अपराध हुए हैं, उसमें अपराधी पकड़े गए हैं. भाजपा शासन काल में अपराधी पकड़े ही नहीं जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details