रायपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बार फिर नागरिकता (संशोधन) विधयक कैब पर अपना विरोध जताया है. छत्तीसगढ़ में इस कानून को लागू करने पर बघेल ने कहा कि इस पर जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का स्टैंड है वही हमारा भी स्टैंड है.
जिस बयान पर घिरे हैं राहुल गांधी, बघेल ने किया उसका समर्थन - baghel Supported on rahul statement
सीएम भूपेश बघेल ने आज एक बार फिर नागरिकता (संशोधन) विधयक कैब पर अपना विरोध जताया.
बता दें कि कांग्रेस सीएबी का पुरजोर विरोध कर रही है. इसे लेकर संसद के अंदर और बाहर पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराया है, वहीं इसे लेकर पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ने की भी बात कह रही है. बता दें कि कांग्रेस शासित कई राज्यों ने सीएबी को लागू करने से इनकार कर दिया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने भी आज एक ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएबी लागू नहीं होगा.
राहुल का समर्थन
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर जहां संसद में सत्ता पक्ष ने जोरदार हंगामा किया तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अब इस बयान को लेकर राहुल गांधी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में लगातार महिलाओं से अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे में राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा है.