रायपुरः कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के राम के नाम पर दिए गए बयान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी राम के नाम पर राजनीति का दौर सा चल पड़ा है. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे राम तो शबरी के राम हैं, कौसल्या के राम हैं और गांधी के राम हैं.
आगे उन्होंने कहा कि जहां राम निवास करते हैं, वह अवध है, जहां वध नहीं होता. छत्तीसगढ़ के राम तो जन-जन के राम हैं. मन को शांति देने वाले राम हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि हम कृष्ण को पूजे या राम को पूजे, मंदिर जाए या न जाए, हम हिंदू हैं. जो नास्तिक हैं वो भी हिन्दू, जो आस्तिक हैं वो भी हिन्दू हैं.