रायपुर/लखनऊ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर एक बार इस बात को दोहराया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही देश के अगले प्रधानमत्री बनेंगे. ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में उन्होंने ये बात कही.
बह रही परिवर्तन की बयार, देश में फिर बनेगी UPA की सरकार: सीएम बघेल - राहुल गांधी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सत्ताधारी दल अपनी उपलब्धियों की बात करता है, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार अभी तक अपनी उपलब्धियां बता नहीं पाई है. मतदाता का झुकाव भाजपा की तरफ नहीं है और जनता ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
पूरे देश में परिवर्तन की बयार है. इस बार एडीए की सरकार जाने वाली है और यूपीए की सरकार आने वाली है. राहुल गांधी ही देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे.
इसके साथ ही सीएम ने नेताओं को अपनी भाषा पर संयम रखने की सलाह दी है.
Last Updated : Apr 28, 2019, 3:47 PM IST