रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत हुई है. कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है. इस महोत्सव में कई राज्यों के आदिवासी कलाकारों ने हिस्सा लिया हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के संस्कृति, परंपराओं और उनके रिती रिवाजों की जमकर तारीफ की है. सीएम बघेल ने कार्यक्रम में सबका सबका स्वागत किया है.
आदिवासी महोत्सव में बोले बघेल, राहुल के मार्गदर्शन से चल रही सरकार - राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
राजधानी रायपुर में शुक्रवार तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने आदिवासियों का जल, जंगल, जमीन से गहरा नाता बताया है.
सीएम बघेल ने आदिवासियों का जल, जंगल, जमीन से गहरा नाता बताया है. कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि जहां एक ओर पूरे देश में NRC को लेकर आग लगी हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. छत्तीसगढ़ के लोग शांति, अहिंसा और ऋषी-मुनियों के रास्ते पर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम संविधान की राह पर चलने वाले लोग हैं और संविधान में हमें जो भी लाभ मिला है उसे हम पिछड़े जाति के लोगों को किसानों और मजदूरों को लगातार दे रहे हैं.
सबका ख्याल रखती है छत्तीसगढ़ सरकार
उन्होंने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है जो इस पंडाल में नजर आ रहा है, जहां पूरे देश के लोग उपस्थित हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन पर हमारी सरकार चल रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार सबका ख्याल रखती है फिर चाहे वो आर्थिक हो या सांस्कृतिक हो.