छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gandhi Jayanti: भूपेश बघेल ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान कैप्शन देकर गांधी जयंती पर शेयर किया खास वीडियो, बापू और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti देश आज बापू और लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने भी एक वीडियो शेयर कर बापू का संदेश सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया.

Gandhi jayanti
गांधी जयंती 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 10:40 AM IST

रायपुर:भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जयंती पर याद किया. दोनों महान नेताओं को श्रद्धाजंलि देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है. सीएम का कहना है कि यहीं बापू का संदेश है.

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान: सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोग अपने हाथों से STOP HATE WE NEED LOVE, UNITY का मैसेज दिया गया है. इस वीडियो को शेयर कर सीएम ने लिखा,घृणा को छोड़कर, प्यार और एकता से हम सबको रहना चाहिए. यही बापू का भी संदेश है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.

भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि:सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा-"नमन बापू! सत्य, प्रेम और अहिंसा आपके सबसे बड़े हथियार हो सकते हैं, इस विश्वास को विश्व भर के जनमानस में रोपने वाले पूज्य बापू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हम सब उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं. बापू ने देश में जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की यादें आज भी जीवंत हैं. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में उनके कंडेल आने की खबर ने ही किसानों को जीत दिला दी थी. गांधीजी के छत्तीसगढ़ आगमन ने महिलाओं, विद्यार्थियों, सफाई कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों को नई ऊर्जा से भर दिया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्य-अहिंसा, समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव की जो अलख जगायी वह आज भी प्रेरित कर रही है. बापू के दिखाए रास्तों पर चलते हुए हम ‘नया छत्तीसगढ़’ गढ़ेंगे और उनके ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करेंगे.

International Day of Non-Violence : क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस, क्या है गांधी से संबंध
Gandhi jayanti 2023: राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने बापू को दी श्रद्धांजलि, PM बोले- गांधीजी का प्रभाव वैश्विक

लाल बहादुर शास्त्री को किया याद:सीएम भूपेश ने लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने लिखा-सादगी के पर्याय, अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में अर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सादर नमन. वे एक सच्चे गांधीवादी थे. उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय शास्त्री जी ने देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया, जिससे सारा देश एकजुट हो गया शास्त्री जी जैसे कर्मयोगी सदा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details