रायपुर: बस्तर जिले के माड़पाल निवासी तुलाराम मौर्य और बस्तर निवासी सुखदास को कर्ज न चुका पाने की वजह से जेल जाना पड़ा है. इसे लेकर अब जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को विधिक सहायता दी जाएगी.
किसानों को दी जाएगी विधिक सहायता किसानों के जेल जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में बिचौलिए किसानों को धोखा दे रहे थे. उन दो किसानों का चेक बाउंस होने पर उन्हें जेल हुई है. सरकार उनकी मदद करेगी, उन्हें विधिक सहायता दी जाएगी. वहीं कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं.
कर्ज न चुका पाने पर हुई जेल
बस्तर जिले के माड़पाल निवासी तुलाराम मौर्य और बस्तर निवासी सुखदास को खेती के लिए ऋण लेने पर जेल जाना पड़ा है. भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा ने चेक बाउंस होने पर दोनों किसानों के विरूद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था.
प्रथम श्रेणी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने तुलाराम मौर्य और सुखदास को न्यायिक अभिरक्षा में जगदलपुर जेल भेज दिया है. किसानों का आरोप है कि दलालों और बैंक अफसरों की मिलीभगत से उन्हें धोखा दिया गया है.