छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिटफंड मामले में भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- अभिकर्ताओं को किया जाएगा रिहा - छत्तीसगढ़

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में अभिकर्ता सम्मेलन के दौरान भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. बघेल ने चिट फंड मामले में सजा काट रहे अभिकर्ताओं को जेल से रिहा करने की बात कही है.

चिटफंड पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान

By

Published : Feb 21, 2019, 10:54 AM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जितने भी चिटफंड कंपनियों के अभिकर्ताओं के खिलाफ मामले चल रहे हैं उसे वापस लिए जाने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन कंपनियों ने इनके पैसे लूटे हैं उसे किस प्रकार वापस किया जाए इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

VIDEO: भूपेश बघेल का चिटफंड पर बड़ा बयान


बघेल ने अभिकर्ताओं से क्या कहा
बघेल ने कहा कि मैंने सभी अभिकर्ताओं से आग्रह किया है कि जिन-जिन कंपनियों में लोगों ने राशि जमा की है और उन कंपनियों की कितनी संपत्ति कहां-कहां है उसके बारे में जानकारी दें तो हमें कार्रवाई करने में आसानी होगी.


शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में अभिकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें 2 मिनट मौन होकर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details