छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baghel met Mallikarjun: नीति आयोग की बैठक में भूपेश बघेल, रॉयल्टी, जीएसटी क्षतिपूर्ति की फिर करेंगे मांग, मल्लिकार्जुन खड़गे से की चर्चा - दिल्ली पहुंचे भूपेश बघेल

भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं. यहां सीएम भूपेश बघेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की.Bhupesh Baghel met Mallikarjun Kharge

NITI Aayog meeting
भूपेश बघेल मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले

By

Published : May 27, 2023, 9:44 AM IST

Updated : May 27, 2023, 10:07 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. भूपेश बघेल ने उन्हें फूल और छत्तीसगढ़ के मिलेट्स का तोहफा दिया. सीएम ने कई मुद्दों पर मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.

आज नीति आयोग की बैठक:भूपेश बघेल आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल 5वें नंबर पर संबोधित करेंगे. वे प्रदेश की सालभर की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. साथ ही भविष्य में और किन योजनाओं की प्लानिंग है इसके बारे में भी नीति आयोग की बैठक में बोलेंगे. सीएम केंद्र की तरफ से पेंडिंग राजस्व की मांग भी कर सकते हैं.

रायपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में रॉयल्टी, GST क्षतिपूर्ति जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने योजनाओं को केंद्र का नाम देने पर मोदी सरकार पर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि आज जो भी योजनाओं बनाई जा रही है उसमें केंद्र और राज्य सरकार का आधा आधा पैसा है ऐसे में सिर्फ केंद्र ही योजनाओं का नाम क्यों तय कर रही हैं. इस राज्य के साथ मिलकर तय करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

NITI Aayog Meeting : नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक आज, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

Chhattisgarh Liquor Scam: एपी त्रिपाठी 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पर, 2 जून को होगी अगली पेशी

Raipur News: मच्छरदानी के अंदर बैठकर भाजपा ने किया अनोखा प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग के संचालन परिषद की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. नीति आयोग की शीर्ष इकाई परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और विभिन्न केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं.

Last Updated : May 27, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details