रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. भूपेश बघेल ने उन्हें फूल और छत्तीसगढ़ के मिलेट्स का तोहफा दिया. सीएम ने कई मुद्दों पर मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.
आज नीति आयोग की बैठक:भूपेश बघेल आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल 5वें नंबर पर संबोधित करेंगे. वे प्रदेश की सालभर की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. साथ ही भविष्य में और किन योजनाओं की प्लानिंग है इसके बारे में भी नीति आयोग की बैठक में बोलेंगे. सीएम केंद्र की तरफ से पेंडिंग राजस्व की मांग भी कर सकते हैं.
रायपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में रॉयल्टी, GST क्षतिपूर्ति जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने योजनाओं को केंद्र का नाम देने पर मोदी सरकार पर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि आज जो भी योजनाओं बनाई जा रही है उसमें केंद्र और राज्य सरकार का आधा आधा पैसा है ऐसे में सिर्फ केंद्र ही योजनाओं का नाम क्यों तय कर रही हैं. इस राज्य के साथ मिलकर तय करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: