रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के पूर्व सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन (Inauguration of CG Camp Portal) किया. यह पोर्टल राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मॉनिटरिंग का ऑनलाइन एडवांस प्लेटफॉर्म (Online Advance Platform) है.
इन योजनाओं की होगी मॉनिटरिंग
इस पोर्टल में मुख्य रूप से शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना (CM Haat Bazaar Clinic Yojna), मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान (CM Suposhan Yojna) , सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना , नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना (Narva Garwa Ghurwa Bari Yojana) की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.