रायपुर: छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अस्तित्व में आ गया है. सीएम ने इसके निर्माण को लेकर कहा कि 'लंबे समय से लोगों की मांग थी कि जिला बने.'
सीएम ने बतायी नए जिले के गठन के पीछे की मुख्य वजह - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के नए जिले के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. साथ ही सीएम ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की हार होना बताया है.
सीएम भूपेश बघेल
सीएम ने कहा कि 'बिलासपुर से 150 किलोमीटर दूर लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी. इस दृष्टिकोण से भी और लोगों की भावनाओं को भी ध्यान में रखकर आज नया जिला शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा की हार होगी: सीएम
दिल्ली चुनाव के परिणाम को लेकर सीएम ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरीके से हार होगी.