रायपुर: भूपेश बघेल ने हरेली पर पूरे प्रदेशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि हरेली, हरियाली का संदेश लेकर आती है और साथ में हमारी संस्कृति का संदेश लाती है.
भूपेश बघेल ने हरेली पर पूरे प्रदेशवासियों को दी बधाई हरेली पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी में संदेश देते हुए कहा कि खेती मां के समान होती है, और यह हमारा भरण पोषण करती है. इसलिए यह त्यौहार सभी की जिंदगी से जुड़ जाता है.
सीएम ने संस्कृति को बचाने का दिया संदेश
सीएम ने कहा कि इस वक्त हम सबके सामने चुनौती है कि हमें अपनी संस्कृति को कैसे बचाए रखना है. इसकी पहल करते हुए हमने हरेली के दिन छुट्टी देने का फैसला लिया है.
हरेली प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है
बता दें कि छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार हरेली है. पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है. सावन महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूर्णतः हरियाली का पर्व है. इसीलिए हिंदी के हरियाली शब्द से हरेली शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है.