छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कैबिनेट का फैसला: अटल नगर नहीं अब अटल नगर नवा रायपुर कहिए

सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

फोटो सौजन्य- अटल नगर ट्विटर अकाउंट

By

Published : Jun 12, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 4:43 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इन्हीं में से एक है कैबिनेट का अटल नगर के आगे नवा रायपुर जोड़ने के प्रस्ताव पर मुहर लगाना.

मंत्रिमंडल ने अटल नगर के आगे नवा रायपुर जोड़ने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. अटल नगर अब अटल नगर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के नाम से जाना जाएगा. अटल नगर के नाम बदलने पर पिछले दिनों जमकर राजनीति भी हुई.

भड़क गई थी बीजेपी
भाजपा जहां इस फैसले पर बिफर पड़ी थी और बदलापुर की राजनीति बताया था, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ी में नया रायुपर, नवा रायपुर नहीं होगा तो क्या होगा.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद तत्कालीन भाजपा सरकार ने नया रायपुर का नाम अटल नगर रखने का फैसला लिया था. अटल जी को छत्तीसगढ़ का जन्मदाता कहा जाता है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details