पटना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में पटना पहुंचे. यहां केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की नहीं, उद्योगपति घरानों की मदद करने में लगी है इसलिए रिजर्व बैंक से लोन ली है.
पटना में भाजपा पर गरजे भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने रिजर्व बैंक से 1 लाख 76 हजार करोड़ निकालकर उद्योगपतियों के जिलों में डालने की बात कही, लेकिन यह पैसा किसी आम आदमी, मजदूर या किसानों के हित में नहीं बल्कि उद्योगपति घरानों को मदद करने के लिए निकाला गया है. इसका परिणाम देश में छाई आर्थिक मंदी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं है.
भाजपा सांसदों की स्वागत तक नहीं किए लोग
इस दौरान बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक समय में 4 लाख 5 लाख वोटों से जीतने वाले पर देश में चर्चा हुआ करता था, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में 5 लाख वोटों से जीतने वालों की तो छोड़िए 7 लाख वोटों से जीतने वालों पर भी चर्चा नहीं हो रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सांसद 5-5 लाख वोटों से जीते हैं, लेकिन हवाई अड्डे पर 50 लोग भी स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे.
प्रदेश में 82% आरक्षण किया गया लागू
भूपेश ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरक्षण में किए गए संशोधन की चर्चा की. उन्होंने बताया कि पहले अनुसूचित-जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में कम आरक्षण दिया जाता था, लेकिन वर्तमान में अनुसूचित-जाति, जनजाति अत्यंत पिछड़ा पिछड़ा और सामान्य गरीब को मिलाकर कुल 82% आरक्षण लागू किया गया है.
बुराई के खिलाफ सड़कों पर उतरें: बघेल
इस दौरान बघेल ने बिहार की धरती को क्रांतिकारी भूमि बताया. उन्होंने कहा कि देश से बड़ा बदलाव का नेतृत्व हमेशा से बिहार करते आया है. इस बार भी देश की जनता से जो बड़ी चूक हुई है, उसको सुधारने में भी बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होगी. राज्य के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपको सरकार से सवाल पूछना चाहिए. बुराई के खिलाफ झंडा बुलंद कर सड़कों पर उतरना चाहिए.