रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने सौ दिन पूरे हो गए. इस दौरान जहां बघेल ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाईं और पूर्व की बीजेपी सरकार पर बरसे. बघेल ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना की तारीफ भी की.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी दिल्ली दरबार में कोई पूछ-परख नहीं है इसीलिए सभी सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.
'भाजपा किस मुंह से करती है परिवारवाद की बात'
कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'भाजपा किस मुंह से परिवारवाद की बात करती है छत्तीसगढ़ में ही जूदेव परिवार, रमन सिंह का परिवार परिवारवाद का उदाहरण है.
इमोशनल करके वोट जुटाने की कोशिश में बीजेपी: बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा के पास अपने विकास और कार्य को दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसी वजह से बीजेपी लोगों को इमोशनल करके वोट जुटाने के फिराक में है. उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर और गाय के मुद्दे फेल होने लगे तब बीजेपी ने जवानों के नाम पर राजनीति शुरू कर दी.