छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर CM बघेल और सिंहदेव PM मोदी से करेंगे चर्चा

छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे. डिजिटल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी सभी राज्य को मुख्यमंत्रियों से आज चर्चा करेंगे.

By

Published : Jan 11, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 5:21 PM IST

discussion over corona vaccination
सीएम बघेल और सिंहदेव आज पीएम मोदी से करेंगे चर्चा

रायपुर:टीकाकरण से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी चर्चा में शामिल होंगे. शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद होगा. बैठक में प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों को टीकाकरण अभियान की जानकारी देंगे.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • टीकाकरण के रोड मैप और चुनौतियों के संबंध में चर्चा की जाएगी.
  • टीकाकरण के खर्च के संबंध में होगी चर्चा.
  • वैक्सीन मुफ्त देने की मांग भी प्रधानमंत्री से की जा सकती है.
  • वैक्सिंग कब और कौन सी मिलेगी, इसे लेकर होगी चर्चा.
  • स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव स्ट्रेन 2 के सैंपल जांच की रिपोर्ट नहीं मिलने की बात भी रख सकते हैं.

70 सैंपल भेजे गए पुणे लैब
12 दिनों के बाद भी छत्तीसगढ़ को स्ट्रेन-2 के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. जांच के लिए 29 दिसंबर को 70 सैंपल पुणे लैब भेजा गया था. इसमें राज्य से 10 और एम्स के 60 सैंपल शामिल थे. देशभर में स्ट्रेन-2 के 82 मरीजों की पुष्टि हुई है.

पढ़ें: पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा

कोरोना के नए स्ट्रेन की नहीं मिली कोई रिपोर्ट
सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर हम शुरुआती दौर की बात करें, तो उनकी रिपोर्ट जल्दी दे दी जाती थी, जो पॉजिटिव होते थे. इसलिए ऐसी उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में नए स्ट्रेन का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. हालांकि रिपोर्ट जल्दी मिल जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि मौका मिलेगा, तो मैं यह बात पीएम के साथ मीटिंग में जरूर रखूंगा.

Last Updated : Jan 11, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details