रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर देश के सभी संस्थानों पर "कब्जा" करने की कोशिश का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इस बात से आम लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं. जब भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, तो छत्तीसगढ़ में छापा पड़ता है. फरवरी में रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान छापे मारे गए थे. हम कांग्रेसी कभी अंग्रेजों से नहीं डरे तो उनके अनुयाइयों से कैसे डरेंगे? हमारी पूर्ण बैठक सफल रही. हमने केंद्रीय गृह मंत्री और ईडी को पत्र लिखकर राज्य में पिछले रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान हुए चिटफंड घोटालों की जांच की मांग की थी, हालांकि इस मामले में कुछ नहीं हुआ."
भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि "जांच अगले साल लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी क्योंकि केंद्र जांच नहीं चाहता बल्कि वे सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. जिन अधिकारियों ने गलत किया है, वे जेल में हैं. जिन्होंने कुछ भी गलत किया है उन्हें जेल में होना चाहिए. जांच के बा रिपोर्ट आनी चाहिए लेकिन कोई रिपोर्ट पेश नहीं की जा रही है."