छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baghel accused Center देश के सभी संस्थानों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही केंद्र - Chhattisgarh Budget Session 2023

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के छापों पर एक बार फिर केंद्र को घेरा है. उन्होंने कहा "अगले साल लोकसभा चुनाव तक ये छापे जारी रहेंगे क्योंकि वे जांच नहीं चाहते बल्कि सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है." भूपेश ने विधानसभा सत्र में पत्रकार सुरक्षा विधेयक लाने की भी बात कही. Journalist Protection Bill

BHUPESH BAGHEL
छत्तीसगढ़ सीएम

By

Published : Mar 17, 2023, 10:21 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर देश के सभी संस्थानों पर "कब्जा" करने की कोशिश का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इस बात से आम लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं. जब भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, तो छत्तीसगढ़ में छापा पड़ता है. फरवरी में रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान छापे मारे गए थे. हम कांग्रेसी कभी अंग्रेजों से नहीं डरे तो उनके अनुयाइयों से कैसे डरेंगे? हमारी पूर्ण बैठक सफल रही. हमने केंद्रीय गृह मंत्री और ईडी को पत्र लिखकर राज्य में पिछले रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान हुए चिटफंड घोटालों की जांच की मांग की थी, हालांकि इस मामले में कुछ नहीं हुआ."

भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि "जांच अगले साल लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी क्योंकि केंद्र जांच नहीं चाहता बल्कि वे सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. जिन अधिकारियों ने गलत किया है, वे जेल में हैं. जिन्होंने कुछ भी गलत किया है उन्हें जेल में होना चाहिए. जांच के बा रिपोर्ट आनी चाहिए लेकिन कोई रिपोर्ट पेश नहीं की जा रही है."

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Budget Session 2023: शराब के मुद्दे पर विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

पत्रकार सुरक्षा विधेयक:सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों की सुरक्षा से संबंधित विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा के चालू बजट सत्र में पेश करने की बात कही है. सीएम बघेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट के तहत अपने विभागों के लिए अनुदान की मांग पर यह घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details