रायपुर :भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मेकाहारा हॉस्पिटल में मेडिकल स्टॉफ को सम्मानित किया गया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने डॉक्टर, नर्सों, वार्ड बॉय को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मरीजों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद बाबा साहब के नाम से प्रचलित इस अस्पताल के स्टॉफ को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, श्रीचंद सुंदरानी और संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे.
हॉस्पिटल स्टाफ ने किया कार्यक्रम :अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मिलकर, बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई. जूनियर डॉक्टरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें नृत्य नाटक, गायन जैसे कई एक्टिविटी कराई गई.अस्पताल के कर्मचारियों, छात्रों ने अस्पताल प्रबंधन से ये भी मांग की कि, अगले साल से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाए. बाबा साहेब की मूर्ति के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था के साथ डेकोरेशन में कोई कमी ना रहे.