रायपुर : नगर निगम को भिलाई स्टील प्लांट से 5 अरब राशि जुर्माने से मिलने की उम्मीद है. मामला हाईकोर्ट में लंबित है और इस महीने फैसला आने की उम्मीद है. भिलाई स्टील प्लांट हर साल भिलाई नगर निगम को 14 करोड़ रुपए संपत्ति कर का भुगतान करता है. बीते वित्तीय वर्ष 2018-19 में भिलाई नगर निगम ने बीएसपी पर आरोप लगाते हुए 5 अरब रुपए का नोटिस भेजा था कि बीएसपी ने खुद निर्धारण विवरणी और संपत्ति की गलत जानकारी दी है.
नगर निगम का दावा था कि बीएसपी की संपत्ति स्व विवरणी से कहीं ज्यादा है. 5 अरब के पेनाल्टी का नोटिस मिलने के बाद भिलाई स्टील प्लांट ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इसके बाद बीएसपी प्रबंधन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि नवंबर में इस मामले पर फैसला आ सकता है. निगम अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम का पक्ष मजबूत है.