रायपुर: भारत की अंडर-23 वॉलीबॉल टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. म्यांमार में चल रहे एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के भिलाई का शिखर सिंह भी शामिल हैं.
भारतीय वॉलीबॉल टीम ने पाकिस्तान को दी मात, भिलाई के शिखर भी टीम में शामिल
म्यांमार में आयोजित एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम में इस बार छत्तीसगढ़ के भिलाई का भी एक खिलाड़ी शामिल है.
एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप
यह पहली बार है जब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. अमित गुलिया के नेतृत्व में भारत ने लगातार तीन सेट जीतकर 212, 25-16, 25-22, 25-18 से जीत दर्ज की. भारत रविवार को फाइनल में चायनीज तायपयी से भिड़ेगा. इसके साथ ही छतीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले शिखर सिंह भारतीय टीम का हिस्सा बनकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Last Updated : Aug 11, 2019, 9:00 AM IST