छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांग्रेस का मिशन 2023, युवा संकल्प समारोह से यूथ वोटर्स को साधने की कोशिश, सीएम ने दिया मंत्र

By

Published : Nov 21, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 11:28 PM IST

Join India Youth Resolution Ceremony कांग्रेस भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं के बीच पहुंचना चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसके लिए युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन से कांग्रेस ने युवा वोट बैंक को साधने की कोशिश की है और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है

Connect India Youth Resolution Ceremony
भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह

रायपुर:Join India Youth Resolution Ceremony भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह के माध्यम से कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा युवाओं के बीच पहुंचने की कोशिश में है. आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसके लिए युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया.

कांग्रेस का मिशन 2023


बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में हुआ आयोजन: यह आयोजन सोमवार को राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में रखा गया था. इस संकल्प समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल एवं युवा मंत्री उमेश पटेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास, युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं संसदीय सचिव, विधायक उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "इस छत्तीसगढ़ के लोगों को पता है कि एनएसयूआई कांग्रेस का प्रवेश द्वार है. युवा कांग्रेस उसके बाद है. और फिर ये 35 साल के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी हो जाते हैं." सीएम ने कहा "सबसे ज्यादा जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूतपूर्व युवा कांग्रेसी बने हैं. इतना ही नहीं हमारी पार्टी का एनएसयूआई का अध्यक्ष जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बना और आज विधायक है. इसका नाम आशीष छाबड़ा है. बहुत से लोग को हमने पंचायती राज में चुनाव लड़ाया, नगर निगम , नगर पालिका में भेजा. विधानसभा और लोकसभा में भी मौका दिया है. जहां भी मौका मिलता है वहां युवाओं को मौका दिया जाता है. छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का कोई भी सदास्य यह नहीं कह सकता की हमको जनप्रतिनिधि बनने का अवसर नहीं मिला."



मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा: "भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे. तो हम लोग युवाओं को मौका देने की बात करते थे. 90 विधानसभा में 90 यूथ कांग्रेस के लोग चुनाव लड़ पाए. इसमें कोई हर्ज नहीं है उसमें 50 प्रतिशत महिलाओं को भी दिया जाए. मुझे एक कदम पीछे हटाना पड़े, तो मुझे कोई तकलीफ नहीं है. मैं तैयार हूं. उस दौरान निर्णय लिया गया था कि जो भी जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा. वह यूथ कांग्रेस की सीढ़ी चढ़कर आएगा. इतने युवक कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मैंने पहले कभी नहीं देखा."

यह भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के गढ़ में बिन राशन पीडीएस सून, खाद्यान्न की कमी, लोग परेशान


युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा: "मैं भी एक साधारण कार्यकर्ता की तरह आपके जैसे सामने बैठता था. मैं एक साधारण परिवार से आता हूं.आज मुझे राहुल गांधी ने यह मौका दिया है."


युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा: "मैं भी एक समय कार्यक्रम में सामने अंत में बैठा करता था.आज मुझे यहां आने का मौका मिला है. उसके पीछे सिर्फ 2 लोगों का हाथ है. राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का. जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है. मैं यह बात इसलिए बता रहा हूं कि आज जो सामने बैठे हुए लोग हैं. उन्हें पार्टी मंच पर बैठने का भी मौका देगी. बस इसके लिए आपको काम करना होगा."

Last Updated : Nov 21, 2022, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details