रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि '' गुजरात पैटर्न में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी टिकट वितरण करेगी. बीजेपी के किसी नेता को टिकट नहीं मिलेगा, मैं कब से बोल रहा हूं. सभी नेता जबरदस्ती अपना नंबर बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. बिना मुद्दे को मुद्दा बनाकर आंदोलन करते हैं. गुजरात की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी टिकट कटेगी.'' Bhanupratappur byelection 2022
मेडिकल एजुकेशन को लेकर सरकार गंभीर: 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के प्रस्ताव पर सीएम बघेल ने कहा कि ''हमारी सरकार लगातार मेडिकल एजुकेशन के प्रति गंभीर है. हमारा लक्ष्य है कि हर जिलों में कॉलेज खुले. पहले बड़े बड़े जिलों में उसके बाद छोटे छोटे जिलों में खोला जायेगा.''
उपचुनाव और ओपीएस पर सीएम का बयान पेट्रोल डीजल रेट पर सीएम बघेल ने केंद्र को घेरा: पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर सीएम बघेल ने कहा कि '' आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब उसमें सेस लगा दिया गया है. राज्य को जो हिस्सा मिलना था, उसको ही बंद कर दिया गया है. केवल सेंट्रल के पास पैसा जा रहा है. एक्साइज ड्यूटी जो लगती है केंद्र को और राज्य दोनों को मिलती है. सिर्फ भारत सरकार को पैसा मिल रहा है. इससे राज्यों को नुकसान हो रहा है. कीमत अगर घटेगी तो लोग स्वागत करेंगे. इंटरनेशनल मार्केट में कम होता जाता है लेकिन यहां रेट लगातार बढ़ते जा रहा है.
यह भी पढ़ें:भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: बीजेपी से ब्रह्मानंद नेताम प्रत्याशी
ओल्ड पेंशन स्कीम पर बोले सीएम बघेल: ओल्ड पेंशन स्कीम पर अलग अलग राज्यों से सलाह लेने की बात पर सीएम बघेल ने कहा कि, ''राज्यों के हित में कोई फैसला होता है तो हम उसका स्वागत करेंगे. राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू है. केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है कि जो राज्य और कर्मचारियों का पैसा है, उसको वापस किया जाए. एक लाइन में केंद्र सरकार ने मना कर दिया. इसका कारण नहीं बताया गया है. केंद्र में जो पैसा बचा उसको वापस लेना ही है. केंद्र सरकार कर्मचारी का पैसा कैसे रोक सकती है?
अनुराग ठाकुर पर सीएम बघेल का वार: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर सीएम ने कहा कि '' अनुराग ठाकुर पहले यह बताएं कि रो क्यों रहे थे? हिमाचल प्रदेश का जब चुनाव रिजल्ट आएगा, तो नैपकिन मंगाना पड़ जाएगा. एक्टिंग करना पड़ेगा उनको.''
छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र पर सीएम बघेल की प्रतिक्रिया: पांचवी बार विशेष सत्र बुलाए जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि '' बीजेपी के गलती के कारण विशेष सत्र बुलाया जा रहा है.'' धर्मांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सीएम ने कहा कि ''जाति को आप बदल नहीं सकते. धर्म चुनने का अधिकार सभी को है. पहले राजतंत्र पर राजाओं की बात सब लोग मानते थे. प्रजातंत्र में सभी को धर्म चुनने का अधिकार है. जबरन धर्मांतरण कराने पर हमारी सरकार में नियम है, कानून है. जहां जहां शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी.''