रायपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंगलवार से प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. ब्लॉक स्तरीय आंदोलन की शुरुआत कांकेर से की जाएगी.
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक भक्त चरण दास, आंदोलन की शुरुआत करने रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि, आज देश में कई मुद्दे हैं, राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है, किसानों को सब्सिडी नहीं दी जा रही है. कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर छत्तीसगढ़ को मंदी से बचाया है. आज केंद्र सरकार धान खरीदने से क्यों मना कर रही है. समझ से परे हैं. भक्त चरणदास ने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों से हस्ताक्षर करवाकर 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने दिल्ली जाएंगे.