रायपुर: भाई-बहन के प्रेम को समर्पित भाई दूज का त्योहार आज प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह हर वर्ष कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है. भाई दूज का पर्व दिवाली का अंतिम उत्सव होता है. इसे भातृ द्वितीया या भाई द्वितीया भी कहा जाता है. यमराज और उनकी बहन यमुना से इस पर्व का इतिहास जुड़ा है. इसलिए इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन बहनें भाइयों की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं.
भाई-दूज की रही धूम, बहनों ने मांगी भाई की लंबी उम्र की दुआ - दिवाली का अंतिम उत्सव
भाई दूज का पर्व दिवाली का अंतिम उत्सव होता है. यह दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है.
ऐसी मान्यता है कि पूजा करने के दौरान सबसे पहले बहनें अपने भाई को खूब गालियां और श्राप देती हैं. इसके बाद वह रेंगरी का कांटा अपनी जीभ पर चुभो देती हैं, जिससे जितनी बद्दुआ उनके भाई को दी गई है, वह सब कट जाए. फिर गोधन कूट कर और पूजा संपन्न कर महिलाएं अपने भाइयों को दुआएं देती हैं और 100 साल जीने की कामना करती हैं.
मान्यता है कि जो भाई आज के दिन यमुना में स्नान करके पूरी श्रद्धा से बहनों के आतिथ्य को स्वीकार करते हैं, उन्हें और उनकी बहन को यम का भय नहीं रहता. साथ ही इस दिन बहनों के घर जाना भी शुभ माना जाता है.