छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : जानिए किस दिशा में रखें घर पर मयूर पंख

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर न केवल दिखने में सुंदर होता है बल्कि उसके पंखों का भी हिंदू धर्म में काफी महत्व है. मोर केवल पंख के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि मोर की आंखें, कलिंगा और आवाज हर किसी का मन मोह लेती है. आज हम आपको बताएंगे मोर के पंख के महत्व के बारे में.

Benefits of peacock feathers
मोर पंख के फायदे

By

Published : May 3, 2023, 11:41 PM IST

घर में किस दिशा में रखें मोर पंख

रायपुर : मोर आज भी पक्षियों में राजा की तरह जिंदगी जीता है. हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोर को काफी शुभ माना जाता है. मां सरस्वती भगवान कार्तिकेय, इंद्रदेव, मां लक्ष्मी, भगवान श्री कृष्ण, गजानंद स्वामी, इन सभी को मोर और मोर के पंख अत्यंत प्रिय हैं. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि मोर के पंख को घरों में कॉपियों के बीच पन्नों में रखने से काफी लाभ मिलता है.

देवी देवताओं में मोर पंख प्रिय :इस विषय पर एस्ट्रोलॉजर शैलेंद्र पचौरी का कहना है कि " सभी देवी देवताओं को मयूरपंख अत्यंत प्रिय है. मोर पंख भगवान श्री कृष्ण के मुकुट में धारण किया जाता है. कार्तिकेय भगवान को मयूर अत्यंत प्रिय है इसलिए इनका वाहन भी मयूर है. मां लक्ष्मी भी मयूर पंख से काफी आकर्षित होती हैं. छात्र मयूर पंख को कॉपी किताब के पन्नों के बीच में रखते हैं. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मयूरपंख से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और बच्चों का मन पढ़ाई में केंद्रित होता है.''

घर में किस दिशा में रखे मयूर पंख :इसके अलावा यदि मयूरपंख को आप घर के पूर्व और दक्षिण दिशा में रखते हैं तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. यदि इसी को आप आग्नेय कोण या चूल्हे की अग्नि के पास रखते हैं तो मां अन्नपूर्णा अत्यंत प्रसन्न होती है. घर में मयूरपंख को ऐसी जगह रखें जिससे कोई भी आने जाने वाला व्यक्ति की नजर मयूरपंख पर जरूर पड़े. मयूर पंख को हम घरों में रख देते हैं.लेकिन हमें दिशा का ज्ञान नहीं होता तो दक्षिण और पूर्व दिशा में मयूर पंखों को रखें तभी आपको फायदा होगा.

घर में मोर पंख रखने के फायदे : घरों में मोर पंख रखने के कई फायदे हैं.

घर में नहीं प्रवेश कर पाती बुरी शक्ति
नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर फैलाता है सकारात्मक ऊर्जा
राहु दोष से दिलाता है मुक्ति
घरों में बढ़ाता है आर्थिक लाभ
घर के छोटे बच्चों को बुरी नजर से भी करता है रक्षा
व्यक्ति की कुंडली ग्रह भी होते हैं शांत
विचारों में आती है शुद्धता

ABOUT THE AUTHOR

...view details