रायपुर के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, यहां जानिए
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इस साइट से कोई भी व्यक्ति रायपुर के अस्पतालों में कितन बेड हैं, कितने खाली हैं ? ये जान सकता है.
रायपुर में कितने बेड खाली हैं
By
Published : May 4, 2021, 3:27 PM IST
|
Updated : May 4, 2021, 3:59 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 हजार 274 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. 14 हजार 306 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 874 बेड खाली हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इससे कोई भी व्यक्ति रायपुर में अस्पतालों में बैठ की व्यवस्था के बारे में जान सकता है.
प्रदेश में अब तक 6 लाख से ज्यादा मरीज ठीक छत्तीसगढ़ में अबतक 7 लाख 56 हजार 427 मरीज संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से 6 लाख 27 हजार 051 मरीज ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 26 हजार 339 मरीज अस्पताल से ठीक अपने घर लौट गए हैं. वहीं 5 लाख 712 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है. इस 91% में होम आइसोलेशन में मरीजों की ठीक होने की संख्या अस्पताल में मरीज से ज्यादा है. रायपुर में अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.