जगदलपुर:Bastaria tattoo craze in Chhattisgarh Rajyotsav छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 का खास आयोजन रायपुर के सांइस कॉलेज मैदान में किया गया था. यहां राज्योत्सव के आयोजन में कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. इन स्टॉलों में बस्तरिया ट्राइबल टैटू का भी स्टॉल लगाया गया था. जिसको लोगों का अच्छा रिसपॉन्स मिला. लोगों ने इस स्टॉल पर टैटू गुदवाए.
बस्तर का टैटू बना आकर्षण का केंद्र: रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में बस्तर के गोदना कलाकार अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. बस्तर आर्ट गैलरी में लगे ट्राइबल टैटू को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बस्तर के प्रसिद्ध प्राचीन गोदना कलाकृतियों को टैटू के रूप में गुदवा रहे हैं. इस तरह इस राज्योत्सव में इस बार बस्तरिया संस्कृति को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता दिखी. लोग इस तरह के टैटू को गुदवाने को लेकर काफी रोमांचित थे.Bastaria Tribal Tattoo stall at raipur
बस्तरिया टैटू बनाने वाले कलाकारों में खुशी: बस्तर के रहने वाले धनुर्जय बघेल का कहना है कि "12वीं तक पढ़ाई के बाद वे रोजगार की तलाश कर रहे थे. गोदना में उन्हें पहले से ही रूचि थी. जिसकी वजह से उन्होंने जिला प्रशासन की मदद से बादल एकेडमी में 20 दिनों तक गोदना आर्ट की ट्रेनिंग ली. उनके साथ 20 और युवाओं ने ट्राइबल टैटू का प्रशिक्षण लिया है. धनुर्जय का कहना है कि उनके साथ चार युवाओं ने राज्योत्सव में स्टॉल लगाकर लोगों तक बस्तर की गोदना संस्कृति को पहुंचाने का काम किया. वहीं टैटू आर्टिस्ट के रूप में खुद की पहचान भी बनाई. इस तरह वे आर्थिक सश्क्तिकरण की तरफ बढ़ रहे हैं".tattoo art of bastar