छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एनआरडीए की साढ़े 6 एकड़ जमीन पर बैंक ने किया कब्जा, जानिए वजह

Land of NRDA in raipur : नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन पर बैंक ने प्रतीकात्मक रूप से कब्जा कर लिया है.

NRDA land
एनआरडीए की जमीन

By

Published : Jan 17, 2022, 7:42 PM IST

रायपुर:नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन पर बैंक ने प्रतीकात्मक रूप से कब्जा कर लिया है. बैंक ने प्राधिकरण को 317 करोड़ 79 लाख 62 हजार 793 रुपए का ऋण दिया है. बता दें कि देशभर में प्लांड साफ सुधरा और ग्रीन फील्ड सिटी के रूप में नवा रायपुर अटल नगर ने अपनी पहचान बना ली है. इसके विकास का जिम्मा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पास है.

प्राधिकरण राशि का भुगतान में असफल रहा

इस कर्ज को प्राधिकरण को 1अगस्त 2021 से ब्याज और कानूनी तथा अन्य शुल्क 60 दिनों के भीतर जमा करना था. लेकिन प्राधिकरण इस राशि का भुगतान करने में असफल रहा. जिसके बाद बैंक ने प्राधिकरण के करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में कर लिया है. इस बाबत बैंक ने बकायदा इसकी कब्जा सूचना अखबारों में प्रकाशित करवाई है.

यह भी पढ़ेंःदंतेवाड़ा में इनामी नक्सली गिरफ्तार, डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा

संपत्ति को व्यवहार न किया जा सके

बैंक ने कब्जा सूचना के माध्यम से कर्जदार NRDA को और आम जनता को इस विषय में जानकारी दी है, ताकि इस संपत्ति को लेकर कोई व्यवहार न किया जा सके.

इस संपत्ति का किया गया प्रतीकात्मक कब्जा

भूमि बेरिंग खसरा नंबर 600(भाग), 601(भाग), 602( भाग), (603 )भाग,(604 )भाग, (605 )भाग, 606 (भाग), 612 (ग्राम कयाबंधा का भाग) एवं ग्राम बरोडा के खसरा नंबर 2044( भाग) की 2.659 हेक्टेयर भूमि को 12 जनवरी 2022 को कब्जे में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details