छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra In Balrampur: कल बलरामपुर पहुंचेगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य होंगे शामिल, तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता - रामविचार नेताम

BJP Parivartan Yatra In Balrampur भाजपा की परिवर्तन यात्रा 18 सितंबर को बलरामपुर पहुंचेगी. इस दौरान भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे. उसके साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रामानुजगंज से भाजपा के उम्मीदवार रामविचार नेताम भी मौजूद रहेंगे.

BJP Parivartan Yatra In Balrampur
बलरामपुर पहुंचेगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2023, 12:19 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. भाजपा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा कर प्रदेश में अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में 18 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा बलरामपुर पहुंचेगी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलरामपुर में सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रामानुजगंज से भाजपा के उम्मीदवार रामविचार नेताम भी मौजूद रहेंगे.

कल बलरामपुर पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा:भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा 18 सितंबर को बलरामपुर पहुंचेगी. इस अवसर पर बलरामपुर में जनसभा आयोजित की गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य जिले में सामरी विधानसभा के राजपुर और बलरामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी भाजपा:भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा का दुसरा चरण 15 सितंबर को जशपुर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी मतदाताओं को साधकर सत्ता वापसी की कोशिश करने में जुट गई है.

BJP Parivartan Yatra in Rajnandgaon: राजनांदगांव पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
Parivartan Yatra in Balod: बालोद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, अरुण साव ने कहा- तरक्की के लिए परिवर्तन जरूरी
JP Nadda Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में भूपेश पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, कहा- बघेल के हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और

कांग्रेस की वादाखिलाफी रखेंगे जनता के सामने:परिवर्तन यात्रा को लेकर बलरामपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा, "परिवर्तन यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में माहौल बन रहा है. हम प्रदेश के कांग्रेस सरकार की कुशासन, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को जनता के सामने रखेंगे." परिवर्तन यात्रा पहले चरण में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरु हुई. वहीं दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा जशपुर से शुरु की गई है.

छत्तीसगढ़ की जनता किसे सौंपेगी सत्ता की चाबी:विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. सभी अपनी अपनी पार्टियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. देखना यह होगा कि क्या 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता सत्ता की चाबी किस पार्टी के हाथों में सौंपेगी. क्या कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता में वापसी करेगी या फिर जनता भाजपा को मौका देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details