छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंडी में बिक रहे कई राज्यों के बकरे, इस आधार पर हो रही जमकर खरीदारी

देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:42 AM IST

देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.

रायपुर: देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इन दिनों शास्त्री बाजार स्थित बकरा मार्केट सजकर तैयार हो गया है. यहां बकरा खरीदने भारी भीड़ लग रही है.

मंडी में बिक रहे कई राज्यों के बकरे

बकरा बाजार में 5 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपये तक का बकरा उपलब्ध है. रायपुर का यह सबसे बड़ी बकरा मंडी कहलाती है.

व्यापारियों ने बाजार में कई नस्ल और प्रजाति के बकरा लाए हैं, जिसमें सुजत पतेरा बीटल, पंचाब और राजस्थान नामक प्रजाति के बकरे मंड़ी में उपलब्ध हैं. अजमेरी सिरोही, तोता फनी, इन बकरों की डिमांड मार्केट में ज्यादा है. अन्य बकरों की तुलना में इन बकरों में मांस की अधिकता रहती है. इसकी वजह से मंडी में बकरों की मांग बढ़ गई है.

बकरों की देखभाल कर सजती है दुकानें

व्यापारी पंजाब, यूपी, राजस्थान और एमपी से बकरा लाते हैं. बकरों को फार्महाउस में देखभाल करने के बाद बिक्री के लिए मंडी में अपनी दुकान में सजाते हैं. मंडी राजधानी में पिछले 50 सालों से चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details